घोसी
. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी के प्रांगण में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. बताया जाता है कि आयोजित रैली का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाना व आम जनमानस को मतदान के महत्व से अवगत कराना है.
आयोजित रैली में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार, डॉ विकास चंद टिंकू, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मो यासिन, बीसीएम धर्मेन्द्र कुमार, एकाउंटेंट रवि कुमार एवं स्वास्थ्य प्रशिक्षक मुकेश कुमार समेत कई स्वास्थ्यकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. साथ ही क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा भी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार ने बताया कि यह पहल मतदाताओं को उनके मतदान के अधिकार एवं कर्तव्य के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. ऐसे आयोजन आम जनता में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति उत्साह और सहभागिता को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है