Jehanabad : बलदैया नदी के किनारे से अज्ञात शव बरामद

शकुराबाद थाना क्षेत्र के चगोड़ी गांव स्थित बलदैया नदी के किनारे झाड़ी में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी सुबह स्थानीय ग्रामीणों को तब हुई, जब वे खेत की ओर जा रहे थे और झाड़ियों के पास शव दिखायी दिया.

By MINTU KUMAR | August 26, 2025 11:19 PM

रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के चगोड़ी गांव स्थित बलदैया नदी के किनारे झाड़ी में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी सुबह स्थानीय ग्रामीणों को तब हुई, जब वे खेत की ओर जा रहे थे और झाड़ियों के पास शव दिखायी दिया. शव की हालत इतनी बिगड़ी हुई थी कि सिर भी जमीन से कुछ दूर पड़ा था और शव पूरी तरह सड़-गल चुका था. इस कारण ग्रामीण और पुलिस दोनों ही इसकी पहचान नहीं कर सके. घटना की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और एफएसएल टीम ने भी नमूने एकत्र किये. स्थानीय लोगों की मांग पर पुलिस ने खोजी कुत्ता भी बुलाया, लेकिन कुत्ता शव के पास जाकर आगे नहीं बढ़ सका. एसडीपीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में थानाध्यक्ष को दिशा-निर्देश दिये. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि हत्या के कुछ दिन बाद शव को यहां फेंका गया होगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, जहानाबाद भेजा गया है. पुलिस हर पहलू पर गहन छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है