Jehanabad : अनियंत्रित होकर नहर में पलटी कार एक लापता, दूसरे ने कूदकर बचायी जान

सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक स्विफ्ट डिज़ायर कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. कार में सवार दो लोग पानी में डूब गये.

By MINTU KUMAR | August 26, 2025 11:21 PM

अरवल. सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक स्विफ्ट डिज़ायर कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. कार में सवार दो लोग पानी में डूब गये. इनमें से औरंगाबाद निवासी पिंटू कुमार किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल आया, जबकि दूसरा अब तक लापता है. लापता व्यक्ति की पहचान पटना जिले के विक्रम थाना क्षेत्र के खोरईठा गांव निवासी ध्रुव तिवारी के रूप में हुई है, जो औरंगाबाद सामाजिक कल्याण विभाग में कर्मी के पद पर कार्यरत थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. हालांकि घटना के 12 घंटे बाद भी ध्रुव तिवारी का पता नहीं चल सका है. प्रशासनिक स्तर पर लगातार खोजबीन जारी है और एनडीआरएफ की टीम नहर में सर्च ऑपरेशन चला रही है. इधर, हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-139 (पटना–औरंगाबाद मुख्य पथ) को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. ग्रामीणों का आरोप है कि रेस्क्यू अभियान में देरी की जा रही है. पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि रेस्क्यू अभियान पूरी तत्परता से चल रहा है और लापता व्यक्ति का पता लगाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और दुख का माहौल है. परिजन और ग्रामीण लगातार नहर किनारे मौजूद रहकर खोजबीन की अपील कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक सर्च ऑपरेशन जारी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है