Jehanabad : रतनी में पिकअप वैन से कुचलकर वृद्ध महिला की गयी जान
वभना-शकुराबाद मुख्य मार्ग स्थित बसंतपुर पेट्रोल पंप के समीप पिकअप वैन से कुचल कर एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतका पहाड़ीबिगहा गांव निवासी निर्मल मांझी की पत्नी रुपया देवी (65 वर्ष) बतायी जाती है.
रतनी.
वभना-शकुराबाद मुख्य मार्ग स्थित बसंतपुर पेट्रोल पंप के समीप पिकअप वैन से कुचल कर एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतका पहाड़ीबिगहा गांव निवासी निर्मल मांझी की पत्नी रुपया देवी (65 वर्ष) बतायी जाती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त महिला अपनी पोती के साथ सड़क किनारे शौच के लिए खड़ी थी. उसकी पोती कुछ दूर आगे चली थी, तभी तेज रफ्तार में आ रही पिकअप वैन ने उक्त महिला को कुचलते हुए शकुराबाद की ओर भागने में सफल हो गया. हालांकि महिला को सड़क पर गिरते देख उसकी पोती शोर मचाने लगी. शोरगुल के बाद ग्रामीण दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंच गये और मृतका के परिजन दहाड मारकर रोने लगे. इसके बाद इसकी सूचना थाने को दी गयी. वहीं मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने उचित मुआवजा व पिकअप वैन को जब्त करने को लेकर कुछ देर के लिए हंगामा मचाया. हालांकि पुलिस के द्वारा समझाने-बुझाने व उचित मुआवजा दिलाये जाने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए तथा शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा गया. इधर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया कि पिकअप वाहन से एक महिला की मौत हो गयी है. फिलहाल महिला का पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा जा रहा है. वहीं पिकअप के बारे में पुलिस खोजबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
