Jehanabad : दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन सतर्क डीएसपी-एसडीओ ने किया फ्लैग मार्च

दुर्गा पूजा को लेकर एक तरफ चारों ओर माहौल पूरी तरह से भक्ति में हो गया है तो दूसरी तरफ दुर्गा पूजा में सुरक्षा की चौक-चौबंद व्यवस्था को लेकर रविवार को डीएसपी कृति कमल, एसडीओ संजीव कुमार, कुर्था पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह व कुर्था थानाध्यक्ष समीर कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया

By MINTU KUMAR | September 28, 2025 10:41 PM

कुर्था/अरवल

. दुर्गा पूजा को लेकर एक तरफ चारों ओर माहौल पूरी तरह से भक्ति में हो गया है तो दूसरी तरफ दुर्गा पूजा में सुरक्षा की चौक-चौबंद व्यवस्था को लेकर रविवार को डीएसपी कृति कमल, एसडीओ संजीव कुमार, कुर्था पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह व कुर्था थानाध्यक्ष समीर कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया जो कुर्था थाना से निकलकर कुर्था-गया मुख्य मार्ग होते हुए राणानगर गांव पहुंचा, जिसके बाद सचई, सुरा, मखदुमपुर, बारा, मोतीपुर समेत दर्जनों गांव में फ्लैग मार्च चलाई गई. इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दशहरा पर्व के मौके पर शांति व सौहार्द वातावरण में दशहरा पर्व बनाएं. दशहरा पर्व के दौरान झूठी अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान जगह-जगह पर पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. साथ ही सादे लिवास में भी पुलिस बल विभिन्न जगहों पर तैनात रहेंगे. फ्लैग मार्च में जिले के अधिकारी के अलावा बीडीओ निशा कुमारी, सीओ समसुल कमर, अपर थानाध्यक्ष रिंकू कुमारी, एसआई चंद्रदेव महतो, अमित कुमार, पीएसआइ स्मिता उपाध्याय समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.

वहीं अरवल में भी दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्यालय सहित विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया जिसका नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल ने किया. उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बहाल रखने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है, ताकि पर्व के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी करने वालों लोग सचेत हो जाएं. पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. फ्लैग मार्च सदर थाने से निकालकर बस स्टैंड, जनकपुर धाम, शाही मुहल्ला, महुआ बाग, बैदराबाद, उमैराबाद से होते हुए भदासी से वापस सदर थाने में आकर समाप्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है