Jehanabad : एमडीएम से संबंधित फोटो नहीं भेजने वाले एचएम पर होगी कार्रवाई

कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित फोटो नहीं भेजने वाले एचएम पर करवाई किया जाएगा. कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से रैंडम चयनित विद्यालयों में प्रतिदिन फोन कर मध्याह्न भोजन से संबधित फोटोग्राफ की मांग की जाती है.

By MINTU KUMAR | August 29, 2025 11:10 PM

जहानाबाद नगर. कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित फोटो नहीं भेजने वाले एचएम पर करवाई किया जाएगा. कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से रैंडम चयनित विद्यालयों में प्रतिदिन फोन कर मध्याह्न भोजन से संबधित फोटोग्राफ की मांग की जाती है. इस आलोक में विद्यालयों द्वारा फोटोग्राफ कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर को भेजा जा रहा है, परन्तु कुछ विद्यालयों के द्वारा फोटोग्राफ नहीं भेजा जा रहा है. इससे प्रतीत होता है कि इन विद्यालयों में मध्याह्न भोजन का संचालन नहीं किया गया है या मेनू के अनुसार मध्याहन भोजन नहीं बनाया गया है. कमान्ड एंड कन्ट्रोल सेन्टर से 28 अगस्त को फोटोग्राफ नहीं भेजे जाने वाले विद्यालयों की सूची जिले को उपलब्ध करायी गयी है. कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर द्वारा फोटोग्राफ की मांग किये जाने के बावजूद भी जिन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा फोटोग्राफ नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है उनके विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनिक कार्रवाई किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है