jehanabad news. देवरिया में विवाहिता ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

घोसी थाना क्षेत्र के अहियासा गांव निवासी जूही कुमारी ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि उनकी शादी वर्ष 2023 में हिंदू रीति रिवाज से बड़की बभनपुरा के रहने वाले उपेंद्र प्रसाद के पुत्र रोहित कुमार के साथ हुई थी

By Shashi Kant Kumar | August 2, 2025 10:54 PM

जहानाबाद . नगर थाना क्षेत्र के देवरिया मोहल्ले में रहने वाली एक विवाहिता ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. सूचक घोसी थाना क्षेत्र के अहियासा गांव निवासी जूही कुमारी ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि उनकी शादी वर्ष 2023 में हिंदू रीति रिवाज से बड़की बभनपुरा के रहने वाले उपेंद्र प्रसाद के पुत्र रोहित कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद मेरे पति रोहित ससुर उपेंद्र प्रसाद एवं घर के अन्य सदस्य, जो नगर थाना क्षेत्र के देवरिया के रहने वाले हैं मिलकर गाली-गलौज मारपीट करने लगे. शादी के 2 महीने बाद ही पांच लाख रुपये घर से लाने का दबाव मेरे पति द्वारा दिया गया और कहा गया कि अपने पिता से मांग कर पैसे लाओ. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि उनका एक छोटा बच्चा है. 30 जुलाई को अपने पापा के साथ लड़के को लेकर जहानाबाद देवरिया गये तो पति और ससुर दोनों मिलकर हमारे पिता को मारपीट करने लगे और हमें भी मारने के लिए दौड़ा, तो हम अपने बच्चों को लेकर भाग गये. मोहल्ले के लोगों के जुटने पर किसी तरह अपनी जान बचायी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इधर देवरिया के रोहित कुमार ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 30 जुलाई को अपने घर पर था इसी बीच राहुल कुमार अभय कुमार अवधेश यादव समेत कई लोग मेरे घर पर आये और पंचायती के लिए बुलाया. इस दौरान मारपीट करने लगे. जिससे मैं बुरी तरह जख्मी हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है