Jehanabad : तमिलनाडु में सड़क दुर्घटना में कुर्था के युवक की मौत
प्रखंड क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी कमलेश यादव (पिता– सियाशरण यादव) की तमिलनाडु में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलेश यादव अपने परिवार के साथ तमिलनाडु के याकपुर संतरी शहर में रहकर एक दुकान में मजदूरी करता था.
कुर्था. प्रखंड क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी कमलेश यादव (पिता– सियाशरण यादव) की तमिलनाडु में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलेश यादव अपने परिवार के साथ तमिलनाडु के याकपुर संतरी शहर में रहकर एक दुकान में मजदूरी करता था. देर शाम काम से लौटने के बाद उनकी पत्नी ने राशन लाने की बात कही. इसी दौरान बाजार जाते समय तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के तुरंत बाद पीछे से आ रही दूसरी गाड़ी भी उन पर चढ़ गयी, जिससे उनकी हालत और बिगड़ गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की पत्नी रूबी कुमारी ने बताया कि उनके पति ही घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उनकी असामयिक मौत से पूरे परिवार का भरण-पोषण संकट में पड़ गया है. पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों के अनुसार कमलेश यादव का दाह संस्कार तमिलनाडु में ही किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
