Jehanabad : करेंट से कुर्था के मजदूर की चेन्नई में मौत

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के अहमदपुर हरना पंचायत के भट्टबिगहा गांव के एक 19 वर्षीय मजदूर की मौत चेन्नई में एक निजी कंपनी में कार्य करने के दौरान करेंट लगने से हो गयी, जिसका शव 23 अगस्त को गांव पहुंचा.

By MINTU KUMAR | August 23, 2025 11:22 PM

कुर्था. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के अहमदपुर हरना पंचायत के भट्टबिगहा गांव के एक 19 वर्षीय मजदूर की मौत चेन्नई में एक निजी कंपनी में कार्य करने के दौरान करेंट लगने से हो गयी, जिसका शव 23 अगस्त को गांव पहुंचा. प्राप्त जानकारी के अनुसार मानिकपुर थाना क्षेत्र के भट्टबिगहा गांव निवासी विजय यादव के 19 वर्षीय पुत्र विपुल कुमार जो विगत ढाई माह पूर्व चेन्नई के एक निजी कंपनी में कार्य करने गया था. कार्य करने के दौरान 21 अगस्त को अचानक कंपनी में करेंट लगने से मौत हो गयी. हालांकि घटना की खबर मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया. पारिवारिक सूत्रों की माने तो विपुल कुमार ढाई वर्ष पहले चेन्नई के एक जूस कंपनी में कार्यकर्ता था. कार्य करने के दौरान ही बिजली की चपेट में आ गया जिससे मौके पर मौत हो गयी. हालांकि 23 अगस्त को उसका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा जहां पुनपुन नदी के तट पर पंचतीर्थ धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. हालांकि घटना को लेकर अहमदपुर हरना पंचायत के मुखिया अमरेंद्र शर्मा, पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, समाजसेवी मुन्ना यादव, कुर्था सांसद प्रतिनिधि अमिताभ यादव, पूर्व प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान राजद नेता संजय यादव शाहपुर गांव निवासी समाजसेवी जितेंद्र शर्मा राधे चंद्रवंशी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने उक्त युवक के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है