Jehanabad : बाइपास पर तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, दो युवक घायल
नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार बाइपास पर सोमवार की दोपहर एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
जहानाबाद नगर.
नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार बाइपास पर सोमवार की दोपहर एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया. घायल युवकों की पहचान शुभम और आकाश के रूप में हुई है, जो परसबिगहा थाना क्षेत्र के कसई गांव के निवासी बताए जाते हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक बाइक से हाइवे पर यात्रा कर रहे थे और किसी कारणवश उन्होंने अपनी बाइक हाइवे किनारे रोक दी थी, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे पिकअप खुद भी सड़क किनारे पलट गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप चालक को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला. घायल युवकों के परिजनों को भी अस्पताल प्रशासन द्वारा सूचित किया गया, जो तत्काल अस्पताल पहुंचे. घायलों की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है. गौरतलब है कि पटना-गया डोभी फोरलेन सड़क पर खासकर राजा बाजार से शाहबाजपुर तक का क्षेत्र अक्सर दुर्घटनाओं का गवाह बनता है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तेज रफ्तार पर नियंत्रण और ट्रैफिक निगरानी बढ़ाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
