Jehanabad : शहर में 43 करोड़ की लागत से बनेगा सीवरेज सिस्टम

नगर परिषद क्षेत्र जहानाबाद में ध्वस्त सिस्टम को सुधारने के लिए नगर विकास विभाग के द्वारा 43 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है. इस राशि से राजाबाजार सहित नगर के विभिन्न इलाकों और वार्डों में सीवरेज सिस्टम का निर्माण किया जायेगा

By MINTU KUMAR | August 25, 2025 11:07 PM

जहानाबाद. नगर परिषद क्षेत्र जहानाबाद में ध्वस्त सिस्टम को सुधारने के लिए नगर विकास विभाग के द्वारा 43 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है. इस राशि से राजाबाजार सहित नगर के विभिन्न इलाकों और वार्डों में सीवरेज सिस्टम का निर्माण किया जायेगा. उक्त जानकारी नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने दी है. ज्ञात हो कि जहानाबाद शहरी क्षेत्र में जलनिकास की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त नहीं रहने के कारण विभिन्न वार्डों में लोगों को जलजमाव और जलनिकासी की समस्या झेलनी पड़ रही है. शहर के ज्यादातर वार्डों में नालियों का निकास नाले में सही ढंग से नहीं हो रहा है, जिसके कारण कई वार्डों में आम दिनों में ही जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जबकि शहर की प्रमुख सड़कों के साथ-साथ अन्य वार्डों में बारिश होने पर तुरंत जलनिकासी नहीं हो पाने के कारण जलजमाव हो जाता है. बारिश के बाद शहर की अधिकांश सड़कें और गालियां पानी में डूबी नजर आती हैं. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जिले में एनडीए गठबंधन के विभिन्न दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नगर विकास मंत्री से बेहतर सीवरेज सिस्टम की मांग की थी. कई नेताओं ने मंत्री को ज्ञापन भी दिया था. जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र के सीवरेज सिस्टम में सुधार लाने के लिए नगर विकास विभाग ने एक योजना बनाई है जिसमें 43 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है