Jehanabad : जहानाबाद पावर सब स्टेशन में लगाया जा रहा है नया ट्रांसफाॅर्मर
शहरवासियों को अब बिजली की ट्रिपिंग व लो वोल्टेज से शीघ्र निजात मिल जायेगी. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा जहानाबाद पावर सब स्टेशन में मेगा वोल्ट एम्पीयर (एमवीए) का पावर ट्रांसफार्मर लगवा रही है,
जहानाबाद सदर. शहरवासियों को अब बिजली की ट्रिपिंग व लो वोल्टेज से शीघ्र निजात मिल जायेगी. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा जहानाबाद पावर सब स्टेशन में मेगा वोल्ट एम्पीयर (एमवीए) का पावर ट्रांसफार्मर लगवा रही है, विभाग द्वारा पावर सब स्टेशन में फाउंडेशन बना भी दिया गया है और उस पर पावर सब ट्रांसफाॅर्मर रखना है. जैसे ही यह पावर ट्रांसफाॅर्मर चालू हो जायेगी, उसके बाद शहरी क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल जायेगी. ज्ञात हो कि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा दुर्गा पूजा को देखते हुए शहरी क्षेत्र में बिजली के तार को जहां कवर किया जा रहा है, वहीं दुर्गा पूजा के अवसर पर शहरवासियों को निर्वाध रूप से बिजली मिलती रहे, उसके लिए पावर ट्रांसफॉर्मर भी लगाने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. सब ठीक-ठाक रहा तो अगले सप्ताह से ही पावर ट्रांसफाॅर्मर काम करना शुरू कर देगा. लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे थे लोग : शहरी क्षेत्र में लोग लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे थे. कई ऐसे मुहल्ले हैं, जहां पर अधिकतर समय लो वोल्टेज ही रहती थी, जिसकी वजह से लोगों को मोटर चलाना भी मुश्किल हो जाता था. लो वोल्टेज की समस्या के कारण घरों में गर्मी के दिन में एसी चलाना भी मुश्किल हो रहा है, जिसको देखते हुए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा जहानाबाद पावर सब स्टेशन में 10 नया पावर ट्रांसफाॅर्मर लगाने का काम किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
