23 को लगेगा रोजगार मेला, 500 से अधिक रिक्तियों के लिए सुनहरा अवसर
बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग, पटना एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिलास्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत 23 मई को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन गांधी मैदान में किया जा रहा है.
जहानाबाद नगर. बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग, पटना एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिलास्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत 23 मई को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन गांधी मैदान में किया जा रहा है. मेले में दसवीं पास से लेकर उच्च शैक्षणिक योग्यता, तकनीकी व गैर-तकनीकी अभ्यर्थियों के लिए 20 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी. इस दौरान 1500 से अधिक रिक्तियों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित होगी. जिला नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त पीएनबी आरसेटी, जीएम-डीआइसी, डीआरसीसी, श्रम कार्यालय एवं आइटीआइ जैसे विभाग भी अपने योजनाओं की जानकारी एवं मार्गदर्शन देंगे. जामुक में जीपीपीएफटी की हुई बैठक जहानाबाद नगर. सदर प्रखंड क्षेत्र के जामुक पंचायत में जीपीपीएफटी की मासिक बैठक मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में डिलीवरी पॉइंट, एनीमिया मुक्त पंचायत, एसडीजी थीम, कुपोषण मुक्त पंचायत पर चर्चा की गयी. बैठक में बताया गया कि गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रोत्साहित करना, जिससे उनकी और शिशु की सुरक्षा और स्वास्थ्य में सुधार हो. गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण और एएनसी चेकअप के तहत गर्भवती महिलाओं को नियमित टीकाकरण और एएनसी चेकअप के लिए प्रोत्साहित करना, जिससे उनके और शिशु के स्वास्थ्य की निगरानी की जा सके. कुपोषित बच्चों को एनआरसी (न्यूट्रिशन रिहैबिलिटेशन सेंटर) में रेफर करना, जहां उन्हें उचित पोषण और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें. पंचायत के विकास के लिए योजनाएं बनाना और उन्हें लागू करना, जिससे पंचायत के निवासियों के जीवन में सुधार हो. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत कन्याओं के विकास और उत्थान के लिए विशेष योजनाएं और कार्यक्रम चलाना, इन बिंदुओं पर ध्यान देकर पंचायत के निवासियों के स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास में सुधार ला सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
