Jehanabad : पूजा-पंडालों में अग्नि सुरक्षा को लेकर चलाया अभियान
अग्निशमन विभाग की टीम आग से बचाव के लिए दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बने पूजा पंडालों में आग से सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया.
अरवल
. अग्निशमन विभाग की टीम आग से बचाव के लिए दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बने पूजा पंडालों में आग से सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया. जिला अग्निशमन पदाधिकारी रश्मि के निर्देशानुसार जिले के सभी क्षेत्रों में बनाए गए पूजा पंडालों व समिति के सदस्यों को आग से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है. सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सतेंद्र प्रसाद, अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी शिल्पा कुमारी, एवं अग्निशमन की टीम के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान टीम के द्वारा पूजा समिति के सदस्यों को कई अहम जानकारी दी गई , इस दौरान निरीक्षण टीम ने पूजा समिति के सदस्यों को यथाशीघ्र आग पर काबू पाने के लिए मॉक ड्रिल कर कई अहम जानकारी दी. अग्निशमन विभाग का मानना है कि पिछले वर्षों में कई जगह पंडालों में सुरक्षा के प्रति लापरवाही देखने को मिली थी. भीड़-भाड़ और पंडाल सजावट के बीच अगर आग लग जाए तो नियंत्रण करना मुश्किल हो सकता है. इस बार अग्निशमन की टीम कोई भी जोखिम उठाने के मूड में नहीं है. जिला अग्निशमन पदाधिकारी रश्मि ने बताया कि पूजा समिति को पहले ही दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. यदि कोई समिति से सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जाती है, तो न केवल अनापत्ति प्रमाण पत्र रद्द होगी बल्कि उन पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
