Jehanabad : बाइक की टक्कर से 10वीं के छात्र की गयी जान

परासी थाना क्षेत्र के वलीदाद पंचायत के बलोपुर गांव में मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. गांव का दसवीं कक्षा का छात्र सचिन कुमार (15), पुत्र जय नंदन यादव, बुलेट की टक्कर से मौत के मुंह में चला गया. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया.

By MINTU KUMAR | August 27, 2025 11:03 PM

कलेर . परासी थाना क्षेत्र के वलीदाद पंचायत के बलोपुर गांव में मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. गांव का दसवीं कक्षा का छात्र सचिन कुमार (15), पुत्र जय नंदन यादव, बुलेट की टक्कर से मौत के मुंह में चला गया. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात करीब 10:30 बजे सचिन दालान से रिश्तेदारों को खाना खिलाकर घर लौट रहा था, तभी वलीदाद मसूदा पथ पर रूपी बिगहा निवासी राकेश कुमार तेज रफ्तार बुलेट से आया और सचिन को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि छात्र को लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए बाइक आगे बढ़ गयी. मौके पर मौजूद महिलाएं, जो तीज डूबाकर घर लौट रही थीं, शोर मचाने लगीं. इसी बीच परिजन और ग्रामीण पहुंचे तो आरोपी बाइक छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने सचिन को सदर अस्पताल, अरवल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी राकेश कुमार, सरयू यादव का बेटा है और जेल पुलिस का जवान है. वह पिछले चार माह से विभागीय कार्रवाई झेलते हुए सस्पेंड चल रहा था और घर पर ही रहता था. ग्रामीणों ने उसे उद्दंड प्रवृत्ति का बताया. हादसे के बाद घटनास्थल से उसकी चप्पल और गमछा बरामद हुए. राकेश का भाई मुकेश कुमार ने भी पुष्टि की कि वह सस्पेंड है और बताया कि घटना में वह खुद भी जख्मी हुआ है. वहीं मृतक के भाई पिंटू कुमार ने आरोप लगाया कि राकेश शराब के नशे में था और उसने जानबूझकर टक्कर मारकर सचिन की हत्या की. उनका कहना है कि 100 मीटर तक घसीटना दुर्घटना नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश थी. हादसे की खबर फैलते ही पूरे गांव में गुस्से का माहौल हो गया. परिजन रो-रोकर बेसुध हैं. ग्रामीणों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की. बुलेट जब्त कर मामले की जांच में जुटी पुलिस : सूचना मिलते ही परासी थानाध्यक्ष पीयूष जायसवाल अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि बुलेट को जब्त कर लिया गया है और बाइक मालिक की पहचान कर ली गयी है. मामले की जांच जारी है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. मृतक सचिन तीन भाइयों में सबसे छोटा था और पढ़ाई में होनहार था. परिजनों का कहना है कि उसकी मौत से उनकी सभी उम्मीदें टूट गईं. रिश्तेदार तीज पर्व पर आए थे और घर का माहौल खुशियों से भरा था, जो अचानक मातम में बदल गया. ग्रामीणों ने कहा कि बुलेट और तेज रफ्तार बाइक चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है