सभी ट्रेनों में सीटें हुईं फुल याित्रयों की बढ़ी परेशानी
जहानाबाद नगर : रेलवे द्वारा सभी यात्रियों को कंफर्म टिकट उपलब्ध कराने का वादा तो किया जा रहा है, लेकिन हकीकत इससे कोसो दूर है. पर्व के इस मौसम में कंफर्म टिकट नहीं मिलने के कारण कई लोगों ने अपनी यात्रा स्थगित कर दिया है. वहीं कई लोग प्रतिदिन तत्काल टिकट के लिए चक्कर लगाते […]
जहानाबाद नगर : रेलवे द्वारा सभी यात्रियों को कंफर्म टिकट उपलब्ध कराने का वादा तो किया जा रहा है, लेकिन हकीकत इससे कोसो दूर है. पर्व के इस मौसम में कंफर्म टिकट नहीं मिलने के कारण कई लोगों ने अपनी यात्रा स्थगित कर दिया है. वहीं कई लोग प्रतिदिन तत्काल टिकट के लिए चक्कर लगाते फिर रहे हैं, लेकिन यहां भी निराशा ही हाथ लग रही है. हालांकि इस बीच उन्हें घंटों लाइन में लगकर धक्का खाने को विवश होना पड़ रहा है. जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर इन दिनों इस तरह का नजारा आम हो गया है. काउंटर खुलने से पूर्व ही दर्जनों की संख्या में लोग रिजर्वेशन टिकट के लिए काउंटर पर कतार लगाये खड़े दिखते हैं. हालांकि काउंटर पर बैठे कर्मी द्वारा टिकट के लिए आये लोगों को बताया जाता है कि अगले दो सप्ताह तक किसी भी ट्रेन में कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं है. फिर लोग तत्काल के लिए भाग दौड़ में लग जाते हैं.
