Jehanabad : अभियान के तहत 781 महिलाओं को मिलीं स्वास्थ्य सेवाएं

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज के अंतर्गत सोमवार को सरकार द्वारा संचालित स्वस्थ नारी -सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गयी.

By MINTU KUMAR | September 29, 2025 10:59 PM

हुलासगंज. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज के अंतर्गत सोमवार को सरकार द्वारा संचालित स्वस्थ नारी -सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गयी. 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे इस विशेष अभियान में कुल 23 स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर 781 महिलाओं एवं गर्भवती महिलाओं ने विभिन्न चिकित्सीय सेवाओं का लाभ उठाया. इस अवसर पर चिकित्सकों, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों एवं एएनएम ने सक्रिय भागीदारी निभाई. वहीं आशा कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर महिलाओं को कार्यक्रम से जोड़ने और उन्हें स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की सामान्य स्वास्थ्य जांच, गर्भावस्था संबंधी जांच, रक्तचाप एवं हीमोग्लोबिन टेस्ट, पोषण परामर्श तथा आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया. स्वास्थ्य कर्मियों ने महिलाओं को नियमित जांच और पोषण के महत्व के बारे में भी जागरूक किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है