पर्यावरण में ह्रास से हो रही कई समस्याएं

पर्यावरण में ह्रास से हो रही कई समस्याएंजहानाबाद(नगर). नेशनल कन्फेडेरेशन ऑफ दलित ऑर्गेनाइजेशन्स के तत्वावधान में काको प्रखंड के परसाइन में जलवायु परिवर्त्तन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल प्रखंड समन्वयक लालेंद्र कुमार ने कहा कि पर्यावरण में हो रहे हृास से असमय बारिश एवं तुफान आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 8:29 PM

पर्यावरण में ह्रास से हो रही कई समस्याएंजहानाबाद(नगर). नेशनल कन्फेडेरेशन ऑफ दलित ऑर्गेनाइजेशन्स के तत्वावधान में काको प्रखंड के परसाइन में जलवायु परिवर्त्तन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल प्रखंड समन्वयक लालेंद्र कुमार ने कहा कि पर्यावरण में हो रहे हृास से असमय बारिश एवं तुफान आ रहा है. उन्होंने तापमान का बढ़ना, प्रदूषण का बढ़ना, प्राकृतिक आपदाओं, वनों की कटाई, ग्लोबल वार्मिंग आदि बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए लोगों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि गांव के लोग चाहे वे महिला हों या पुरुष सभी एक-एक पेड़ अवश्य लगाएं तथा उस पेड़ की रक्षा करें. वातावरण को साफ -सुथरा रखने में मदद करें तथा कूड़े कचरों को निर्धारित स्थल पर रखें. अपने बच्चों को साफ -सुथरा रखें.