Jehanabad : खलिहान में आग लगने से 30 बीघे का धान जलकर राख
प्रखंड क्षेत्र के बिर्रा गांव में मंगलवार की आधी रात उस समय अफरातफरी मच गयी, जब गांव के खलिहान में रखे दर्जन भर से अधिक किसानों के धान के फसल में अचानक आग लग गयी. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है,
मखदुमपुर. प्रखंड क्षेत्र के बिर्रा गांव में मंगलवार की आधी रात उस समय अफरातफरी मच गयी, जब गांव के खलिहान में रखे दर्जन भर से अधिक किसानों के धान के फसल में अचानक आग लग गयी. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, हालांकि ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि यह घटना किसी असामाजिक तत्व की करतूत हो सकती है. इस भीषण अगलगी में गांव के किसान शशि कुमार, माधुरी देवी, सुजीत कुमार, शैलेश कुमार, नन्हकू ठाकुर, भूषण सिंह, मनोज यादव, सुबोध कुमार, विनोद यादव, लखन महतो, राजेंद्र महतो, नरेश सिंह, गया ठाकुर, सुगि देवी, भीम सिंह सहित कई अन्य किसानों का करीब 30 बीघा खेत में उपजा लगभग 500 क्विंटल धान जलकर पूरी तरह राख हो गया. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और पीड़ित किसानों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों के अनुसार, रात करीब एक बजे खलिहान से अचानक आग की तेज लपटें उठने लगीं. आग देखकर शोर मचाया गया, जिसके बाद गांव के लोग मौके पर जुट गये और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि ग्रामीणों की कोशिश नाकाम रही. इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गयी. मौके पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां पहुंचीं, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक किसानों का सारा फसल जल चुका था. खलिहान में रखा धान पूरी तरह नष्ट हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर जब मीडिया की टीम मौके पर पहुंची, तो चारों ओर किसानों की चीख-पुकार और आंसुओं का मंजर देखने को मिला. पीड़ित किसानों और ग्रामीणों ने प्रशासन एवं जिला के वरीय अधिकारियों से मामले की जांच कराने तथा सभी प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. लोगों ने कहा कि इस घटना की जानकारी सरकार तक पहुंचाई जाएगी, ताकि पीड़ित किसानों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
