Jehanabad : छापेमारी में 15 लीटर शराब बरामद
पुलिस की सक्रियता के बावजूद शराब तस्करों का धंधा जारी है. पुलिस डाल-डाल तो तस्कर पात-पात चल रहे हैं.
काको. पुलिस की सक्रियता के बावजूद शराब तस्करों का धंधा जारी है. पुलिस डाल-डाल तो तस्कर पात-पात चल रहे हैं. वैसे तो शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस द्वारा सड़कों पर सघन जांच अभियान चलाया जाता है, इसके बावजूद इस धंधे में शामिल तस्कर सुधरने के बजाय नये-नये ढंग से धंधा का तरीका इजाद कर ले रहे हैं. एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में सड़कों पर वाहन चेकिंग अभियान जारी है जहां मांगलवार को गश्ती में निकली भेलावर पुलिस की जाल में फसने से पहले तस्कर बोरी रखे 15 लीटर शराब फेंक कर भाग निकला. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस क्षेत्र में दैनिक गश्ती में निकली थी. इसी दौरान किशुनपुर गांव के समीप एक व्यक्ति ने पुलिस को देख कर बोरी में रखी शराब को फेंक कर भाग निकला. पुलिस ने बोरी की तलाशी ली तो उसमें से 15 लीटर शराब की बरामदगी की गई. इस संबंध में प्रभारी ओपी प्रभारी ने बताया कि शराब तस्करों पर पुलिस की कड़ी नजर है. पुलिस तस्कर की पहचान का प्रयास कर रही है. पहचान प्राप्त होते ही उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
