जहानाबाद : छठ के मौके पर नहाने के दौरान 12 डूबे, मौत

छठ पर नदी व तालाब में नहाने के दौरान डूबने से 12 लोगों की जान चली गयी. जहानाबाद में तीन सगे भाइयों, वैशाली में दो युवकों, पूर्णिया में तीन दोस्तों समेत अन्य की मौत हो गयी. फल्गु में डूबने से तीन भाइयों की गयी जान जहानाबाद : घोसी थाना क्षेत्र के कैरवा सूर्य मंदिर के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 25, 2017 7:42 AM
छठ पर नदी व तालाब में नहाने के दौरान डूबने से 12 लोगों की जान चली गयी. जहानाबाद में तीन सगे भाइयों, वैशाली में दो युवकों, पूर्णिया में तीन दोस्तों समेत अन्य की मौत हो गयी.
फल्गु में डूबने से तीन भाइयों की गयी जान
जहानाबाद : घोसी थाना क्षेत्र के कैरवा सूर्य मंदिर के पास फल्गु नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी, जबकि एक बच्चे को बचा लिया गया.
बच्चे मंगलवार की सुबह नदी में स्नान करने गये थे. इसी दौरान गहरे पानी में जाने से तीन बच्चों की जान चली गयी. मृतकों में दो सहोदर भाई हैं, जो मां के साथ मन्नत उतारने ननिहाल आये हुए थे. मृतक बच्चों में नालंदा जिले के इस्लामपुर थाने के मणिचक निवासी संजय पांडेय का पुत्र अंकित कुमार (10 वर्ष), देवा कुमार (12 वर्ष) तथा हुलासगंज थाना क्षेत्र के लोदीपुर निवासी राजकुमार पांडेय का पुत्र आयुष कुमार (12 वर्ष) शामिल हैं.
वहीं जिस बच्चे को डूबने से बचाया गया, वह मणिचक निवासी रंजीत पांडेय का पुत्र शशिकांत उर्फ भोला (13 वर्ष) है. मृतकों में अंकित तथा देवा सहोदर भाई हैं, जबकि आयुष ममेरा भाई है. अंकित और देवा अपनी मां के साथ लोदीपुर स्थित अपने ननिहाल आये थे, जहां छठ पर्व पर उनकी मन्नत उतारी जानी थी

Next Article

Exit mobile version