Jehanabad News : 405 लोगों के खिलाफ 107 व छह पर सीसीए की कार्रवाई

आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 8, 2025 10:55 PM

रतनी. आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में रतनी ओपी अध्यक्ष अनंत कुमार ने थाना क्षेत्र के छह कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा-3 (सीसीए) के तहत कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा है. सभी कुख्यात अपराधी शकुराबाद थाना क्षेत्र के हैं. इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में दर्जनों आपराधिक मामले लंबित हैं. इन अपराधियों के आपराधिक इतिहास को देखते हुए थानाप्रभारी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के माध्यम से एसपी को रिपोर्ट भेजी है. सीसीए के लिए जिन अपराधियों के नाम प्रस्तावित किए गए हैं, उनमें रुस्तमचक निवासी बखोरा पासवान, मुरहारा के गौतमी कुमार, गप्पोचक के पप्पू कुमार, रंजीत डॉन और बाढ़ू यादव शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस द्वारा कुल 405 लोगों के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत भी कार्रवाई की गयी है. पुलिस प्रशासन का कहना है कि चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में कराने के लिए और भी पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है, जिन पर शीघ्र सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है