जो पहले आंख दिखाते थे, आज थर्रा रहे हैं

कार्यक्रम . केंद्र सरकार के तीन वर्ष पूरा होने पर सबका साथ ,सबका विकास सम्मेलन आयोजित चार करोड़ लोगों को मिला है रोजगार: राजेंद्र अग्रवाल नकारात्मक बातें बोलने वाले को विकास नहीं दिखता है : डाॅ.अरुण जहानाबाद नगर : केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार के तीन वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में स्थानीय गांधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

कार्यक्रम . केंद्र सरकार के तीन वर्ष पूरा होने पर सबका साथ ,सबका विकास सम्मेलन आयोजित

चार करोड़ लोगों को मिला है रोजगार: राजेंद्र अग्रवाल
नकारात्मक बातें बोलने वाले को विकास नहीं दिखता है : डाॅ.अरुण
जहानाबाद नगर : केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार के तीन वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित सबका साथ,सबका विकास सम्मेलन में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कृष्णा राज ने कहा कि जो पहले आंख दिखाते थे वे आज थर्रा रहे हैं. 56 इंच के सीना का ही कमाल है कि पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है. उन्होंने कहा कि तीन साल के विकास का पर्व मनाने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार द्वारा आमलोगों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देना है.70 वर्ष के जबाव में तीन वर्ष में विकास का ऐसा काम हुआ है कि विरोधी कुंठित हो गये हैं. 2014 में देश आतंकवाद ,
महंगाई ,भ्रष्टाचार और घोटाला से जूझ रहा था .तीन वर्ष में सरकार ने इस पर पूरी तरह से लगाम लगा दिया है. पहले जिनके लिए योजनाएं बनती थी उन्हें इसका लाभ नहीं मिलता था बल्कि अमीरों की जेब में योजनाओं का लाभ चला जाता था .सरकार ने जनधन के तहत खाता खोलकर योजनाओं का लाभ देने का काम किया है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुदर्शी सोच का ही परिणाम है कि आज समाज के सबसे निचले तबके के लोगों को भी लाभ मिल रहा है.
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही सामाजिक ,आर्थिक विकास संभव है .सर्वागीण सोच के साथ हर तबके के विकास के लिए सरकार काम कर रही है. सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तरप्रदेश मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि देश में भारी बदलाव हुआ है. देश में विकास ,उत्साह का वातावरण कायम हुआ है .स्वाभिमान के साथ देश को खड़ा किया गया है .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही योग को दुनिया के अंदर प्रतिस्थापित किया गया है .सौर ऊर्जा संपन्न देश बनाने की दिशा में आगे बढ़े हैं .देश में ऐसा माहौल बना है कि भ्रष्टाचार करने वाले लाख बार सोचते हैं कि वे भ्रष्टाचार करें या नहीं. गरीबों को केंद्र में रखकर योजनाएं बनायी जा रही है.गरीबी उन्मूलन के उद्देश्य से योजनाएं बन रही है .मुद्रा योजना के तहत 7.5 करोड़ लोगों को ऋण मिला है .
चार करोड़ लोगों को रोजगार मिला है .नयी कार्य संस्कृति को प्रधानमंत्री ने जन्म दिया है .देश के अंदर विश्वसनीयता कायम किया है . उन्होंने कहा कि देश के साथ ही प्रदेश को भी बदलना होगा. कार्यक्रम में स्थानीय सांसद डाॅ. अरुण कुमार ने कहा कि कुछ लोग प्रधानमंत्री को दिशाभ्रम का शिकार और शब्दों की जुगली करने वाले कहते हैं. लेकिन उन्हें पता नहीं है तीन वर्षों में देश कहां से कहां पहुंच गया है.
स्थानीय स्तर पर भी विकास हुआ है .नकारात्मक बोलने वाले को विकास नजर नहीं आता है. उन्होंने कहा कि चश्मा व पहनीय जो नरेंद्र मोदी ने देश को दिया है. सांसद ने कहा कि तीन वर्ष में 36 पुलों का निर्माण कराया गया है.अलगना तथा जहांगीरपुर में वर्षों से पुल का निर्माण कार्य बाधित था उसे भी पूरा कराया जा रहा है.एनएच 83 को फोरलेन में बदलने का कार्य शुरू हो गया है.
हुलासगंज-खुदागंज रोड को एनएच 442 बनाया गया है.एनएच 110 दस मीटर चौड़ी बनेगी .उन्होंने कहा कि जहानाबाद एवं अरवल जिले को नक्सल प्रभावित जिले के रूप में चिह्नित कराया गया है .इन दोनों जिलों के विकास के लिए 50-50 करोड़ की राशि मिली है.देश में नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने ब्लूचिस्तान का मामला उठाया .उन्होंने कहा कि नये ईमानदार प्रयास से ही देश आगे बढ़ा है .बिहार सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि क्या शिक्षा के बिना विकास होगा ?
जहां के आठ लाख बच्चों को डिग्री नहीं मिल रही है .ऐसे में विकास कैसे होगा. उन्होंने जाति -धर्म से ऊपर उठकर देश के बारे में सोचने का आह्वान किया. इंडियन ऑयल कॉपोरेशन द्वारा आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष पूनम सिन्हा ने की . संचालन वरिष्ठ नेता अजीत शर्मा ने किया .सम्मेलन में प्रदेश मंत्री अमृता जी ,नरेश कुमार ,सुनीता देवी,नीरंजन कुमार बब्लू, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >