जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ के पुत्र इडी दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंचे थे, जानिए क्यों हुए गिरफ्तार,

13 सितंबर को पिता राधाचरण सेठ को इडी ने गिरफ्तार किया था. शनिवार को ब्राडसन के सहयोगी धनबाद के जगनारायण सिंह और उसके पुत्र सतीश सिंह को गिरफ्तार किया था.

By RajeshKumar Ojha | September 18, 2023 11:08 PM

करीब पांच दिन बाद बालू कारोबारी जदयू विधान पार्षद राधाचरण सेठ के पुत्र कन्हैया को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. कन्हैया का नाम भी बालू सिंडिकेट में शामिल है और ये अपने पिता यानी सेठ के कारोबार में उनकी मदद करते हैं. इनका सीधा संबंध बिहार के बड़े बालू कारोबारी समूह ब्राडसन के साथ है. इसके पहले 13 सितंबर को पिता राधाचरण सेठ को इडी ने गिरफ्तार किया था. शनिवार को ब्राडसन के सहयोगी धनबाद के जगनारायण सिंह और उसके पुत्र सतीश सिंह को गिरफ्तार किया था. इडी की टीम एक सिंतबर को कन्हैया कुमार से गहन पूछताछ की थी.

इडी सूत्रों के अनुसार. राधाचरण सेठ के पुत्र कन्हैया को इडी ने सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. कन्हैया को इस महीने की शुरुआत में भी निदेशालय के दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उनसे किये गये सवाल में निदेशालय के हाथ कई अहम जानकारियां मिली थीं. कन्हैया को आज वापस पूछताछ के लिए बुलाया गया था.पूछताछ के क्रम में उनका रवैया संतोषजनक नहीं था. वह निदेशालय के अफसर को जवाब देने से भी बच रहे थे.

इसके बाद इडी ने कन्हैया को बालू सिंडिकेट में बराबरी का साझेदार होने और भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप में हिरासत में ले लिया. सूत्रों की मानें तो कन्हैया से सोमवार की पूरी रात और मंगलवार की दिन में भी पूछताछ हो सकती है. इसके बाद उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के विशेष न्यायालय में पेश किया जायेगा. इडी कोर्ट से उनकी रिमांड की मांग विशेष न्यायालय से करेगी. बालू के अवैध कारोबार में यह चौथी गिरफ्तारी है.

Next Article

Exit mobile version