थावे से बक्सर सेंट्रल जेल भेजे गये जदयू विधायक के भाई, प्रशासन की रिपोर्ट पर जेल आइजी ने दिया आदेश

चनावे स्थित गोपालगंज जेल में बंद जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय के बड़े भाई सतीश पांडेय को शुक्रवार की सुबह बक्सर सेंट्रल जेल ट्रांसफर कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 19, 2021 7:26 PM

गोपालगंज. चनावे स्थित गोपालगंज जेल में बंद जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय के बड़े भाई सतीश पांडेय को शुक्रवार की सुबह बक्सर सेंट्रल जेल ट्रांसफर कर दिया गया. जेल में अपराधियों के वर्चस्व को खत्म करने के लिए डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी व पुलिस कप्तान आनंद कुमार की ओर से जेल आइजी को रिपोर्ट भेज कर कई मोस्टवांटेड अपराधियों को ट्रांसफर करने की बात कही गयी थी.

उसके बाद जेल आइजी के आदेश पर कड़ी सुरक्षा इंतजाम के बाद हथुआ के ट्रिपल मर्डर केस मामले में बंद सतीश पांडेय को बक्सर भेजा गया.

ध्यान रहे कि हथुआ थाने के रूपनचक गांव में बीते 24 मई को बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर महेश चौधरी, उनकी पत्नी संकेसिया देवी व पुत्र शांतनु यादव की हत्या कर दी थी. जबकि दूसरा पुत्र जेपी यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.

उसके बयान पर कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय उनके बड़े भाई सतीश पांडेय व भतीजे जिला पर्षद अध्यक्ष रहे मुकेश पांडेय व करीबी बटेश्वर पांडेय समेत एक अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

इसी मामले में वे जेल में बंद है. हालांकि जेल में अभी कई सजायाफ्ता कैदी भी हैं जो जेल में रहकर पुलिस की बेचैनी को बढ़ाये हुए हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version