JDU विधायक बीमा भारती के पति और बेटा गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई, भेजा जेल

बीमा भारती ने आरोप लगाया कि एसपी आए और बिना कोई कारण बताए उनके पति और बेटे को ले गए. उन्होंने कहा कि वह समर्पण भाव से जदयू के साथ हैं. राजद के साथ जाने का दावा गलत है.

By Anand Shekhar | February 12, 2024 9:50 PM

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने सोमवार को विश्वास मत हासिल कर लिया. लेकिन इसके बाद भी राज्य में सियासी हलचल थमी नहीं है. एक ओर जहां जदयू विधायक सुंधाशु शेखर ने अपने ही पार्टी के विधायक डॉ संजीव कुमार व राजद नेता इंजीनियर सुनील पर जदयू विधायकों को 10 करोड़ रुपये या मंत्री पद का ऑफर देने का आरोप लगाया है. वहीं, दूसरी ओर खबर आ रही है कि जदयू विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल को पुलिस ने आर्म्स एक्ट तहत गिरफ्तार कर लिया है.

नौ लोग आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार

पुलिस ने कुल नौ लोगों को अवैध रूप से लाइसेंसी राइफल का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस संबंध में केस दर्ज करते हुए पुलिस ने सहायक पुलिस अधीक्षक अपराजित लोहान के नेतृत्व में सोमवार की देर रात को बाढ़ सिविल कोर्ट में प्रस्तुत किया जहां से न्यायिक हिरासत में सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.

बाईपास में चेकिंग के दौरान गाड़ी से मिला राइफल

जानकारी के अनुसार मोकामा पुलिस ने बाईपास में चेकिंग मुहिम शुरू की थी. इस दौरान एक वाहन से तीन राइफल के साथ कुछ लोगों को पकड़ा गया. राइफल के लाइसेंस की जांच के दौरान पता चला कि जदयू विधायक बीमा भारती और उनकी पुत्री के नाम से इनका लाइसेंस निर्गत किया हुआ है जिसका इस्तेमाल उनके पति एवं अन्य लोग कर रहे थे. इस संबंध में आर्म्स एक्ट के उल्लंघन में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच पड़ताल की.

सभी अभियुक्तों को भेजा गया जेल

इसके बाद बाढ़ कोर्ट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी अभियुक्तों को प्रस्तुत किया गया. पेशी के बाद सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. विधायक ने अपने पुत्र को हिरासत से मुक्त करने के लिए एएसपी से गुहार लगाई. लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली. बाढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक अपराजित लोहान ने बताया कि आर्म्स एक्ट के उल्लंघन में सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

साजिश के तहत हुई गिरफ्तारी : बीमा भारती

जदयू विधायक बीमा भारती ने बताया कि साजिश के तहत उनके पति एवं अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनका लाइसेंस वैद्य है. कई घंटे तक उनके पति एवं अन्य लोगों को पुलिस ने थाने में बंद कर दिया था इसकी सूचना भी उन्हें नहीं दी गई थी. उनके द्वारा खोजबीन की गई तो पता चला कि सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया है .यह कार्रवाई एक तरफा है.

जदयू नेताओं के साथ लगातार संपर्क में थी : बीमा भारती

बीमा भारती ने कहा है कि उनके पति की तबीयत खराब थी. पति के साथ वो सोमवार को पटना आ रही थीं तभी पुलिस ने मोकामा में उनकी गाड़ी को रोक लिया. मोकामा थाना में उनके पति और बेटे को बैठा लिया गया. इस कारण सदन में पहुंचने में उन्हें देर हुई. उन्होंने कहा कि इस दौरान वो मंत्री श्रवण कुमार और जदयू के अन्य वरीय नेताओं के संपर्क में थीं.

Also Read: महागठबंधन के टूटने से विश्वास मत तक, तस्वीरों में देखें बिहार की सियासत में कब क्या हुआ?

आरजेडी के साथ जाने का दावा गलत : बीमा भारती

बीमा भारती ने आरोप लगाया कि एसपी आये और बिना कारण बताये उनके पति और बेटे को उठाकर लेकर चले गये. उन्होंने कहा कि वह जदयू के साथ समर्पित भाव से थीं. आरजेडी के साथ जाने का दावा गलत हैं. उनको लेकर भ्रामक प्रचार किया गया. उनकी छवि खराब की गयी. इससे पार्टी के अंदर उनको लेकर भ्रम फैल गया. कहा कि मैं लगातार अपने लोकेशन की जानकारी पार्टी के वरीय नेताओं को दे रही थी.

Also Read: जेडीयू के दो विधायकों के अपहरण का केस दर्ज, तोड़ने के लिए 10 करोड़ का ऑफर, तेजस्वी यादव के करीबी पर लगा आरोप

Next Article

Exit mobile version