बिहार: गोपालगंज में शराब पीकर धराए जदयू के प्रदेश सचिव संजय चौहान, के के पाठक ने चलवाया था नोडल रेड अभियान

बिहार में शराबबंदी के दौरान नशे में झूमते जदयू के प्रदेश स्तर के नेता पकड़े गए. गोपालगंज में इन दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को चार दर्जन गिरफ्तारी की गयी जिसमें जदयू नेता संजय चौहान को भी शराब मामले में पकड़ा गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2023 3:00 PM

Bihar News: गोपालगंज में पुलिस इन दिनों शराब मामले में धरपकड़ तेज कर रही है. शराब बिक्री और तस्करी के खिलाफ लगाकर अभियान चलाया जा रहा है. उत्पाद पुलिस की टीम जिले में विशेष छापेमारी अभियान चला रही है. इस दौरान गुरुवार को दर्जन भर से अधिक शराब तस्कर और चार दर्जन शराब पीने वाले गिरफ्तार किए गए. इनमें एक जदयू का पूर्व जिलाध्यक्ष भी शामिल है जो वर्तमान में पार्टी का प्रदेश स्तर का नेता बताया जा रहा है.

केके पाठक के निर्देश पर चला अभियान

मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर जिलेभर में ”नोडल रेड” अभियान गोपालगंज में चलाया जा रहा है.गुरुवार को पुलिस के हत्थे चार दर्जन शराबी चढ़े. इनमें एक जदयू का प्रदेश सचिव भी शामिल था. मरीगंज के एकडंगा तिमुहानी के पास जब उत्पाद विभाग ने कार्रवाई की तो जदयू नेता संजय चौहान शराब के नशे में धुत्त मिला. जिसके बाद संजय चौहान को मीरगंज थाना लाया गया और मेडिकल जांच के बाद हथकड़ी लगाकर गोपालगंज कोर्ट में पेश किया गया.

Also Read: बांका: शराब मामले में जब्त कार की करवा दी नीलामी, दो साल बाद अब हाईकोर्ट ने गाड़ी वापस करने का दिया आदेश
जदयू प्रदेश सचिव संजय चौहान गिरफ्तार

बता दें कि गोपालगंज के मीगंज का एकडंगा तिमुहानी यूपी और बिहार का बॉर्डर एरिया है. जिसकी वजह से बिहार के कई लोग शराब पीने के चक्कर में यूपी जाते हैं और वापस लौटते हैं. बुधवार को उत्पाद पुलिस की इस अभियान में 14 शराब तस्कर और 48 शराब पीनेवाले गिरफ्तार किये गये. यूपी से शराब पीकर आनेवाले लोगों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गयी. जांच में जो लोग शराब के नशे में पाये गये, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

यूपी-बिहार के बॉर्डर इलाकों में छापेमारी

यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट से लेकर गंडक नदी के दियरा इलाके में एक साथ 10 से ज्यादा टीमें छापेमारी की. वहीं, भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद की गयी है. उत्पाद पुलिस ने शराबबंदी कानून के तहत गिरफ्तार सभी लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version