समस्तीपुर में अचानक स्थगित हो गयी जन सुराज पदयात्रा, प्रशांत किशोर ने बतायी ये वजह

प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा समस्तीपुर में अचानक स्थगित हो गयी. अगले करीब 25 दिनों तक यात्रा स्थगित रहेगी. पदयात्रा 11 जून से अपने पुराने स्वरूप में शुरू हो सकती है. प्रशांत किशोर ने समस्तीपुर के मोरवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद इसकी जानकारी दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2023 4:57 PM

समस्तीपुर. प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा समस्तीपुर में अचानक स्थगित हो गयी. अगले करीब 15 दिनों तक यात्रा स्थगित रहेगी. पदयात्रा 11 जून से अपने पुराने स्वरूप में शुरू हो सकती है. समस्तीपुर के मोरवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशांत किशोर ने खुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उनके बाएं पैर की मांसपेशी फटने के कारण उन्हें चलने में कठिनाई हो रही है. डॉक्टरों का सुझाव है कि 15-20 दिनों के लिए पैरों को आराम दिया जाए, इसलिए यात्रा को स्थगित करना पड़ रहा है. 11 जून को मोरवा के इसी मैदान से यात्रा फिर से इसी स्वरूप में शुरू होगी और जैसे चल रही थी, वैसे चलती रहेगी.

मैं किसी अन्य स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं कर रहा

45 वर्षीय आईपीएसी प्रमुख प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से कहा कि मैं किसी अन्य स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं कर रहा हूं. खराब सड़कों पर रोजाना 20-25 किमी पैदल चल रहा हूं. मेरी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है. डॉक्टरों ने भी इसका कारण खराब सड़कों पर लंबी दूरी तक चलना ही बताया है. मैंने उद्देश्य की ईमानदारी बनाए रखने के लिए ब्रेक लेने से इनकार कर दिया. चूंकि बिहार के हर नुक्कड़ को कवर करने के लिए पदयात्रा में कई और महीने लगेंगे, इसलिए मैं कुछ समय के लिए रुकता हूं. पदयात्रा इसी स्थान से लगभग 15 दिनों के बाद उसी प्रारूप में फिर से शुरू होगी.

2 अक्तूबर 2022 से लगातार बिहार के गांवों में पैदल चल रहे हैं

प्रशांत किशोर जन सुराज पदयात्रा के माध्यम से 2 अक्तूबर 2022 से लगातार बिहार के गांवों में पैदल चल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 2500 किमी से अधिक की दूरी तय करते हुए पश्चिम चंपारण से चलकर शिवहर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली होते हुए 11 मई को समस्तीपुर जिले में प्रवेश किया. इसके बाद पैरों में समस्या आने के कारण डाक्टरों से सलाह ली गई और यात्रा को कुछ दिनों तक स्थगित करने का फैसला सर्वसम्मति से जन सुराज से जुड़े लोगों द्वारा लिया गया.

Next Article

Exit mobile version