जदयू युवा प्रकोष्ठ ने आयोजित किया युवा संवाद कार्यक्रम

जदयू जिला कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जिला जदयू युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में युवा जिलाध्यक्ष सोनू रावत की अध्यक्षता में, उन्नति के 20 साल युवा संवाद कार्यक्रम के तहत एक कार्यक्रम आयोजित की गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 28, 2025 9:11 PM

जमुई . जदयू जिला कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जिला जदयू युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में युवा जिलाध्यक्ष सोनू रावत की अध्यक्षता में, उन्नति के 20 साल युवा संवाद कार्यक्रम के तहत एक कार्यक्रम आयोजित की गयी. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो, युवा जदयू प्रमंडलीय प्रभारी योगेंद्र यादव, जिला कोऑर्डिनेटर मनीष कुशवाहा शामिल हुए. इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री महतो ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभी योजनाओं का विस्तार से चर्चा की. युवा जिलाध्यक्ष ने सभी युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि चुनाव का समय आ गया है सभी युवा अपने अपने क्षेत्रों में प्रचार प्रसार में लग जाएं और युवाओं को सभी योजनाओं का लाभ दिलाएं. कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष राजेश वर्मा ,खैरा प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार, जमुई ,प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण प्रताप , बरहट प्रखंड अध्यक्ष श्याम कुमार ,सिकंदरा प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत पटेल ,अलीगंज प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार ,झाझा प्रखंड अध्यक्ष मंटू कुमार ,जिला महासचिव अमित कुमार , कार्तिक राम, आदित्य कुमार ,बबलू कुमार ,अजय कुमार, कुंदन मंडल समेत कई युवा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है