आपका एक वोट लोकतंत्र की मजबूती की नींव
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को महादेव सिमरिया पंचायत के वार्ड संख्या 06 स्थित मतदान केंद्र संख्या 256 पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया.
जमुई . आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को महादेव सिमरिया पंचायत के वार्ड संख्या 06 स्थित मतदान केंद्र संख्या 256 पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रेरणा कुमारी के निर्देशानुसार किया गया, जिसकी अध्यक्षता संगीता कुमारी ने की तथा संचालन सेविका कल्पना बाजपेयी ने किया. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं और ग्रामीण उपस्थित थे. जन संवाद के दौरान वक्ताओं ने उपस्थित लोगों को मतदान के महत्व, शत-प्रतिशत मतदान और निर्भीक, निष्पक्ष तथा नैतिक मतदान के प्रति जागरूक किया. महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र की मजबूती की नींव है. कार्यक्रम में यह भी कहा गया कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा और अधिक सशक्त होगी. परिवार और समाज की निर्णायक शक्ति होने के नाते महिलाओं का एक वोट भी लोकतंत्र को नयी दिशा दे सकता है. कार्यक्रम का उद्देश्य था कि महादेव सिमरिया पंचायत के प्रत्येक मतदाता, विशेषकर महिलाएँ, आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में बढ़-चढ़कर भाग लें और 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें.मौके पर दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
