केवाली में छठ घाट जाने के लिए रास्ता बनाने में जुटे युवक
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर छठ घाट और घाट तक जाने के रास्ते की मरम्मत व सफाई की जा रही है.
सोनो . लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर छठ घाट और घाट तक जाने के रास्ते की मरम्मत व सफाई की जा रही है. हर गांव में लोग तैयारियों में लगे हैं. वहीं रविवार को केवाली गांव के वार्ड संख्या 12 में उत्साही युवाओं ने आपसी सहयोग से बरनार नदी के छठ घाट की सफाई और घाट तक जाने के लिए कच्चे रास्ते का निर्माण व मरम्मत जेसीबी से करायी. खुद युवकों ने सफाई कार्य किया. गांव से घाट तक जाने वाले संपर्क पथ की मरम्मत कराते हुए गांव के युवकों ने कहा कि व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं को घाट तक जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए कार्य किया जा रहा है. कुणाल कुमार, दीदू कुमार, संतोष कुमार, टिंकू कुमार, गौतम कुमार और मनीष कुमार सहित कई युवाओं ने इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. युवाओं ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी ग्रामीणों के सहयोग से सफाई अभियान चलाया जा रहा है. घाट पर लाइटिंग और सजावट की भी व्यवस्था की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
