चलती ट्रेन से गिरकर युवक घायल

झाझा-जसीडीह मुख्य रेलवे खंड के रजलाहॉल्ट के समीप चलती ट्रेन से गिरने से एक युवक घायल हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 2, 2025 8:52 PM

झाझा. झाझा-जसीडीह मुख्य रेलवे खंड के रजलाहॉल्ट के समीप चलती ट्रेन से गिरने से एक युवक घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को उठाकर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. घायल की पहचान समस्तीपुर निवासी मंटू कुमार के रूप में हुई है. घायल ने बताया कि वह जसीडीह से कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस में सफर कर रहा था. गेट के पास पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया. इस कारण वह घायल हो गया. चिकित्सक ने घायल मंटू कुमार को खतरे से बाहर बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है