ट्रेन की चपेट में आने से युवक घायल

जमुई रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 24, 2025 9:07 PM

बरहट. जमुई रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शुक्रवार की सुबह अप रेलखंड के 392/17 किलोमीटर पोस्ट के समीप घान के खेत के निकट घटी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक पटरियों के पास घूम रहा था तभी अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना रेल थानाध्यक्ष जमुई को दी. सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया. रेल थानाध्यक्ष मनोज देव ने बताया कि घायल युवक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. प्राथमिक जांच में युवक के कचरा चुनने वाला होने की संभावना जताई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है