दो बाइकों की टक्कर में युवक-युवती घायल

प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मोड़ के समीप बुधवार को दो बाइकों की टक्कर में युवक व युवती गंभीर रूप से घायल हो गये.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 16, 2025 9:39 PM

गिद्धौर . प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मोड़ के समीप बुधवार को दो बाइकों की टक्कर में युवक व युवती गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, में भर्ती कराया गया. घायलों में कोल्हुआ पंचायत अंतर्गत कुमरडीह गांव निवासी पियूष कुमार (पिता- पंकज मिश्रा) व उसकी चचेरी बहन दीपिका कुमारी (पिता- धीरज मिश्रा) है. डॉ नरोत्तम कुमार सिंह के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, जमुई रेफर कर दिया गया. वहीं, युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है