घरों में श्रद्धा के साथ की गयी मां लक्ष्मी की पूजा

प्रखंड में बीते सोमवार को हर्ष एवं उल्लास के साथ प्रकाश का पर्व दीपावली मनाया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 21, 2025 9:23 PM

चकाई. प्रखंड में बीते सोमवार को हर्ष एवं उल्लास के साथ प्रकाश का पर्व दीपावली मनायी गयी. वहीं पूरे भक्ति भाव एवं श्रद्धापूर्वक धन धान्य की देवी मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना श्रद्धालुओं द्वारा की गई. दीपावली को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. इस दौरान अधिकांश लोगों ने इस बार रंग बिरंगी बल्व को त्याग कर मीट्टी के दीप जलाये. लोगों ने देर रात तक जम कर फुलझड़ी एवं पटाखे जलाये. वहीं कई श्रद्धालुओं ने पुरे श्रद्धा एवं भक्तिभाव से अपने घर, दुकान में श्रीगणेश एवं माता लक्ष्मी को स्थापित क़र पुरे श्रद्धा एवं भक्ति भाव से पूजा अर्चना की. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने एवं शांतिपूर्वक पूजा सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी गश्त करती दिखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है