गोवंश की सुरक्षा को लेकर की गयी गरभू बाबा की पूजा

श्रीकृष्ण गौशाला में रह रही गोवंश की समुचित सुरक्षा को लेकर गौशाला समिति सदस्यों ने गरभू बाबा का पूजा रविवार देर रात्रि को गौशाला परिसर में धूमधाम से की गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 25, 2025 9:48 PM

झाझा . श्रीकृष्ण गौशाला में रह रही गोवंश की समुचित सुरक्षा को लेकर गौशाला समिति सदस्यों ने गरभू बाबा का पूजा रविवार देर रात्रि को गौशाला परिसर में धूमधाम से की गयी. इस दौरान दर्जनों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. इसे लेकर सचिव दयाशंकर बरनवाल ने कहा कि समिति से सलाह मशविरा के बाद हमलोगों ने गौशाला में रह रहे गौ माता वह उनके बच्चों की खुशहाली व स्वस्थ रहने को लेकर इस पूजा के बारे में सोचा. हमलोगों ने पूजा करने वाले विशेष लोगों को मननपुर से मंगवाया. उन्होंने बताया कि गाय माता के स्थान पर हर वर्ष यह पूजा होने से गौवंश सुरक्षित एवं स्वस्थ रहते हैं. मुंगेर के सिंधिया धाम से आए गायक चांद की पूरी टीम ने गौशाला में शाम 7:30 बजे से रात्रि 2:30 बजे तक अपने स्वर से मनमोहक अंदाज में भजन कीर्तन प्रस्तुत किया. मौके पर गौशाला सेवा समिति के सचिव दयाशंकर बरनवाल उर्फ सोनू जी के अलावे उपाध्यक्ष सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष सौरभ गोयल,कैलाश बरनवाल ,श्रवण कुमार, अजय छापड़िया, संजय झा, समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है