कलाली घाट पर भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर की गयी पूजा

लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर प्रखंड के कई घाटों पर भगवान सूर्य नारायण की प्रतिमा स्थापित कर भी पूजा-अर्चना की गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 28, 2025 9:13 PM

गिद्धौर. लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर प्रखंड के कई घाटों पर भगवान सूर्य नारायण की प्रतिमा स्थापित कर भी पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर की आराधना की तथा क्षेत्र के सुख, समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर श्रद्धालु महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. सभी ने भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर अपने परिवार तथा क्षेत्र की उन्नति, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की. छठ पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र के उलाय नदी, नागी, नकटी, आंजन सहित अन्य घाटों पर भी व्रतियों और भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. पूरे क्षेत्र में भक्ति और आस्था का वातावरण व्याप्त रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है