तालाब की देखभाल का काम जीविका दीदियों के जिम्मे – मंत्री

ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार श्रवण कुमार जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के मंगरार गांव पहुंचे, जहां वे जीविका महिला ग्राम संगठन के द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं से संवाद किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 1, 2025 9:13 PM

लक्ष्मीपुर. राज्य के विकास में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित महिला संवाद कार्यक्रम शनिवार जिले के 22 ग्राम संगठनों में आयोजित किया गया. शनिवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सहभागिता निभाई और संवाद रथ के माध्यम से चलित वीडियो देखकर राज्य सरकार की विभिन्न महिला सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी प्राप्त की. शनिवार संध्या देर शाम ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार श्रवण कुमार जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के मंगरार गांव पहुंचे, जहां वे जीविका महिला ग्राम संगठन के द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं से संवाद किया. इस दौरान झाझा विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत, उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल, एसडीएम सौरभ कुमार, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे. मंत्री श्री कुमार ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार काम कर रही है. महिलाओं को सरकारी नौकरी में पैंतीस प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. शिक्षक की नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. महिलाओं को पंचायत, नगर निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. स्कूलों में साइकिल योजना, पोशाक योजना, छात्रवृत्ति भी मिल रही है. राज्य भर में जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर,एक करोड़ पैंतीस लाख परिवार, तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है. वर्ष 2006 में जीविका परियोजना की शुरुआत हुई थी, तब से लेकर आज तक महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त करने का प्रयास सरकार के द्वारा किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज, स्कूल, अनुमंडल अस्पताल में खाना बनाने काम जीविका दीदियों को दिया गया है. प्रखंड में साफ-सफाई का काम जीविका दीदियों को दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में राज्य मंत्री परिषद ने जीविका निधि ( सहकारी बैंक ) बनाने का फैसला लिया है. इसकी आगे की प्रक्रिया के तहत इसका रजिस्ट्रेशन भी हो चूका है. जीविका निधि बैंक में जीविका दीदियों के परिवार के लोग काम करेंगे. इसी बैंक के द्वारा जीविका दीदियों को सहयोग मिलेगा और ऋण लेने के लिए अन्य बैंकों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. जीविका दीदियों को और भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जा रहे हैं. लक्ष्मीपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में कैंटीन खुलेगा, जो जीविका दीदी के द्वारा चलाया जायेगा. सभी प्रखंडों में सिलाई मशीनों की सुविधा जीविका दीदियों को दी जाएगी. आंगनबाड़ी पोशाक सिलाई जीविका दीदियों के द्वारा की जायेगी. विद्यालय के पोशाक राशि का पैसा जीविका सिलाई सेंटर को दिया जायेगा. तालाब की देखभाल एवं मछली पालन का काम भी जीविका दीदियों के जिम्मे होगा. इससे पहले महिला संवाद कार्यक्रम में जीविका महिला ग्राम संगठन की दीदियों ने उनका स्वागत पौधे देकर किया. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने महिला संवाद कार्यक्रम को महिलाओं की आकांक्षा, सुझाव, अनुभव सुनने, दर्ज करने का माध्यम बताया. उन्होंने कहा कि इन सुझावों, आकांक्षाओं पर संबंधित विभाग के माध्यम से कार्य निष्पादन किया जाएगा. मौके पर लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत जीविका, सतत जीविकोपार्जन योजना एवं अन्य योजनाओं की लाभुक महिलाओं ने अपना अनुभव साझा किया. उनके द्वारा बताया कि किस प्रकार वे स्वयं सहायता समूह से जुड़कर आगे बढ़ रही हैं. वही सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़ी लाभुक महिलाओं ने बताया कि योजना से जुडाव पहले उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही ख़राब थी. उनकी स्थिति को देखते हुए जीविका ग्राम संगठन के माध्यम से उन्हें सतत् जीविकोपार्जन योजना का लाभ मिला. आज अपना किराना की दुकान है. नियमित रूप से कमाई हो जाती है. समाज में आज इज्जत सम्मान भी मिलता है. इसके अलावे कई अन्य महिलाओं ने भी मंत्री जी के समक्ष अपनी कहानी को साझा की. मौके पर दर्जनो लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है