11 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान करने की महिलाओं ने ली शपथ

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को जिला स्वीप कोषांग के तहत विधानसभा क्षेत्र 241 के बूथ संख्या 137, कल्याणपुर में मतदाता जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 12, 2025 8:55 PM

जमुई . आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को जिला स्वीप कोषांग के तहत विधानसभा क्षेत्र 241 के बूथ संख्या 137, कल्याणपुर में मतदाता जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गयी. इस कार्यक्रम में सेविका ने उपस्थित महिलाओं को मतदान की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया. सेविका ने कहा कि एक स्वतंत्र और संप्रभु देश की सबसे बड़ी पहचान वहां के नागरिकों को मिला मताधिकार है, जिसके माध्यम से वे अपने प्रतिनिधि का चुनाव करते हैं. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान अफवाहों से दूर रहना और किसी भी प्रकार के लोभ या दबाव में आये बिना निर्भीक होकर मतदान करना हर नागरिक का कर्तव्य है. उन्होंने यह भी बताया कि लोकतंत्र को सशक्त और जीवंत बनाये रखने के लिए प्रत्येक मतदाता की भागीदारी जरूरी है. मौके पर उपस्थित महिलाओं ने 11 नवंबर को होने वाले द्वितीय चरण के मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया. इस मौके पर संबंधित बूथ की सेविका, बाल विकास परियोजना कार्यालय जमुई की महिला पर्यवेक्षिका, ग्रामीण महिलाएं एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है