महिलाओं को सिलाई की बुनियादी व व्यावसायिक जानकारी दी गयी
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 16वीं वाहिनी ई-समवाय जन्म स्थान के तत्वावधान में आयोजित छह दिवसीय निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को किया गया.
छह दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर संपन्न, सशस्त्र सीमा बल की ओर से छह महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गयीं खैरा. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 16वीं वाहिनी ई-समवाय जन्म स्थान के तत्वावधान में आयोजित छह दिवसीय निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को किया गया. यह प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालय दीपाकरहर में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत संपन्न हुआ. कार्यक्रम कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया के दिशा-निर्देशन और ई-समवाय प्रभारी निरीक्षक वाल्मीकि मुनि प्रकाश के कुशल नेतृत्व में आयोजित किया गया था. शिविर का मुख्य उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र की महिलाओं को स्वावलंबी बनाना और उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना था. शिविर के दौरान प्रशिक्षकों ने महिलाओं को सिलाई की बुनियादी व व्यावसायिक जानकारी दी. प्रशिक्षण में शामिल महिलाओं को घरेलू और व्यवसायिक उपयोग की सिलाई विधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी, ताकि वे आगे चलकर अपने दम पर आत्मनिर्भर बन सकें. प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को यह भी बताया कि सिलाई कौशल के माध्यम से वे अपने घर के खर्च में सहयोग कर सकती हैं और स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ा सकती हैं. शिविर के समापन अवसर पर सशस्त्र सीमा बल की ओर से छह महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गयीं. इससे महिलाओं के हौसले और बढ़ गये. अधिकारियों ने कहा कि प्रशिक्षण उपरांत महिलाओं को उनके कौशल के अनुरूप संसाधन उपलब्ध कराना ही इस पहल का उद्देश्य है, ताकि वे अपने दम पर आजीविका चला सकें. कार्यक्रम में उप निरीक्षक रूप कुमार राय, रमेश कुमार, मो. शमीम, कोमरी मुथ्यलप्पा, प्रधानाध्यापिका अंजली शर्मा और राजेश मोदी सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
