महिलाओं ने लिया संकल्प, 11 नवंबर को करेंगी शत-प्रतिशत मतदान

महिला मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर शनिवार को स्वीप कोषांग के तहत कई मतदान केंद्रों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 18, 2025 6:12 PM

गिद्धौर. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में महिला मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर शनिवार को स्वीप कोषांग के तहत कई मतदान केंद्रों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसी क्रम में पतसंडा पंचायत के सोनार यादव टोला बूथ संख्या 142, कुंधुर पंचायत बूथ संख्या 122 और मौरा पंचायत बूथ संख्या 164 के अंतर्गत संपन्न हुआ. कार्यक्रम के दौरान महिला मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदान की अहम भूमिका के बारे में बताया गया और उन्हें मतदान के प्रति प्रेरित किया गया. पर्यवेक्षिकाओं ने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर पिछले चुनावों में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों की तुलना में कम रही है, वहां विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि इस बार महिला मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान करें. कार्यक्रम के तहत गर्भवती, धात्री, नववधू और नवमतदाताओं को मतदान केंद्र पर 11 नवंबर को अवश्य आने के लिए आमंत्रित किया गया. स्वीप गतिविधियों के कैलेंडर के अनुसार घर-घर जाकर मतदान की तिथि बताई गई और लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया. संबंधित बूथों की सेविकाओं, सहायिकाओं और महिला मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने मताधिकार के प्रति जागरूक होने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है