चिनबेरिया में महिलाओं ने उठायी लोकतंत्र की मशाल, वोट के लिए किया प्रेरित
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु बुधवार को चिनबेरिया पंचायत के बूथ संख्या 48 पर स्वीप कोषांग जमुई की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जमुई . आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु बुधवार को चिनबेरिया पंचायत के बूथ संख्या 48 पर स्वीप कोषांग जमुई की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्वीप कोषांग कार्यालय की ओर से बताया कि कार्यक्रम के दौरान सेविकाओं और ग्रामीण महिलाओं ने मतदान के महत्व पर जोर देते हुए लोगों से 11 नवंबर को अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. वोट करना है जिम्मेदारी जागरूकता अभियान में उपस्थित महिलाओं ने प्रेरक नारों के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया और सामूहिक रूप से नारा लगाते हुए कहा कि अपने वोट के लिए समय निकालें, अपनी जिम्मेदारी कभी न टालें. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में नागरिकों की अहम जिम्मेदारी है. कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना कार्यालय, लक्ष्मीपुर से संबंधित बूथ की सेविका, सहायिका और बड़ी संख्या में आम ग्रामीण उपस्थित थे. सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि इस बार चिनबेरिया पंचायत में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
