थैला काट कर चांदी के जेवर की चोरी कर महिला चोर हुई फरार
शहर के महिसौड़ी मोहल्ला में शनिवार को महिला चोर गिरोह के सदस्यों ने एक महिला का थैला काटकर चांदी का जेवर लेकर चंपत हो गयी
जमुई. शहर के महिसौड़ी मोहल्ला में शनिवार को महिला चोर गिरोह के सदस्यों ने एक महिला का थैला काटकर चांदी का जेवर लेकर चंपत हो गयी. हालांकि, महिला चोर की हरकत पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. पीड़ित महिला सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी सपना देवी ने बताया कि मैं अपने घर से चार जोड़ा चांदी का पायल और बिछिया की सफाई कराने महिसौड़ी स्थित एक सुनार के दुकान में गयी थी. पायल की सफाई के बाद मैं बाजार से और सामान की खरीदारी करने लगी. इसी दौरान किसी ने मेरा थैला काटकर थैला में रखा चांदी का सभी समान चुरा लिया. पीड़ित महिला ने बताया कि करीब बीस हजार रुपये का चांदी का समान था. स्थानीय लोगों की सहायता से आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा गया तो कैमरे में महिला चोर द्वारा थैला काटने की सारी हरकत देखी गयी. इस संबंध में पूछे जाने पर सदर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, लेकिन पीड़ित द्वारा किसी भी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस उक्त महिला चोर की पहचान में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
