सर्प दंश से महिला की मौत

प्रखंड क्षेत्र की पेटरपहाड़ी पंचायत अंतर्गत लेदवारा गांव में रविवार को सांप के डसने से 27 वर्षीया विवाहिता की मौत हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 12, 2025 8:29 PM

चकाई . प्रखंड क्षेत्र की पेटरपहाड़ी पंचायत अंतर्गत लेदवारा गांव में रविवार को सांप के डसने से 27 वर्षीया विवाहिता की मौत हो ग्यी. मृतका की पहचान लेदवारा गांव निवासी विक्रम सोरेन की पत्नी पार्वती किस्कू के रूप मे हुईं. परिजनो के अनुसार, महिला अपने घर में रात्रि को खाना खाने के बाद जमीन पर चटाई बिछाकर सोई हुईं थी. इसी दौरान अचानक जहरीले सांप ने उसे डस लिया. सांप के डसने के बाद उनके परिवार और गांव के लोगों ने उन्हें चकाई रेफरल अस्पताल में लाया जहां प्राथमिक ईलाज के बाद बेहतर ईलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. देवघर में भी स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण परिजन ने महिला को बेलाटांड स्थित मिशन हॉस्पिटल मे ईलाज के लिए भर्ती कराया जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद उनके परिवारजन और गांव के लोगों में शोक का माहौल है. मृतका को एक पुत्र व एक पुत्री है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है