पारिवारिक विवाद में महिला ने की आत्महत्या, दो बेटों ने देखा फांसी पर झूलता शव
थाना क्षेत्र के बेला गांव के पासवान टोला में शुक्रवार की सुबह एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान किशोर पासवान की पत्नी नीतू देवी (40) के रूप में की गयी है.
खैरा. थाना क्षेत्र के बेला गांव के पासवान टोला में शुक्रवार की सुबह एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान किशोर पासवान की पत्नी नीतू देवी (40) के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि नीतू देवी खैरा थाना के चौकीदार नंदलाल पासवान की भाभी लगती हैं. घटना की जानकारी मिलते ही खैरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं. मृतका के दोनों पुत्र अनिरुद्ध (16) और गोलू (17) ने बताया कि उनकी मां लंबे समय से मानसिक तनाव में थीं. दोनों भाई घर से बाहर रहते थे और शुक्रवार की सुबह जब लौटे तो करीब चार बजे उन्होंने मां को फांसी के फंदे से झूलता हुआ देखा. घटना की सूचना पर पूरे गांव में शोक का माहौल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अधिकारियों ने बताया कि आत्महत्या के पीछे के कारणों की पुष्टि के लिए हर पहलू से जांच की जा रही है. पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव को इस घटना की प्रमुख वजह माना जा रहा है. हालांकि, पुलिस जांच रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
