महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
थाना क्षेत्र के केंडीह गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला की पहचान गांव निवासी सूरज कुमार की 30 वर्षीय पत्नी प्रीति कुमारी के रूप में हुई है.
खैरा. थाना क्षेत्र के केंडीह गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला की पहचान गांव निवासी सूरज कुमार की 30 वर्षीय पत्नी प्रीति कुमारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि शनिवार दोपहर 4:00 बजे के करीब वह अपने कमरे में गयी और उसने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद बच्चे बाहर रोने लगे. जब आसपास के लोग दौड़ कर पहुंचे और दरवाजा तोड़ा तो देखा कि साड़ी का फंदा बनाकर वह छत से झूली हुई थी. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम पूरे मामले में जांच कर रही है. आत्महत्या किस कारण से की गयी है इसका पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर बाद तीन बजे के करीब वह अपने पति और बच्चों के साथ खैरा बाजार गयी थी और खरीदारी कर लौटी थी, लेकिन इसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
