पैसा मांगा तो घर में घुसकर चलायी गोली, नवडीहा गांव में फैला दहशत
थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव में रविवार शाम गोलीबारी के बाद दहशत का माहौल बन गया. पैसा मांगे जाने को लेकर उपजे विवाद में पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने गांव निवासी रवींद्र गोस्वामी के घर में घुसकर गोलीबारी की.
खैरा. थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव में रविवार शाम गोलीबारी के बाद दहशत का माहौल बन गया. पैसा मांगे जाने को लेकर उपजे विवाद में पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने गांव निवासी रवींद्र गोस्वामी के घर में घुसकर गोलीबारी की. इस दौरान अपराधियों ने दो राउंड गोलीबारी की, इससे पूरे गांव में दहशत फैल गयी. बताया जाता है कि अपराधी रवींद्र गोस्वामी के पुत्र करण गोस्वामी को मारने आये थे. पूरा मामला जमीन का पैसा मांगने से जुड़ा हुआ है. करण कुमार ने बताया कि मैंने कुछ महीने पहले अपनी जमीन मनियड्डा निवासी मनोज यादव को बेचा था. उसी जमीन का चालीस लाख रुपये मनोज यादव के ऊपर बकाया था. मैंने मनोज यादव से उसी पैसे की मांग की थी, लेकिन मनोज यादव ने पैसे देने से इनकार कर दिया और रविवार शाम करीब छह बजे वह अपने पांच साथी के साथ मेरे घर पर आ धमका. करण ने बताया कि इस दौरान मनोज यादव के अलावा बंटी सिंह, गौतम तांती, अजय तांती, प्रियांशु साव हथियार लेकर मेरे घर पर आ धमके. इस दौरान उक्त सभी लोग मेरे घर में घुस गये और मुझपर गोलीबारी शुरू कर दी. करण ने बताया कि इस दौरान मेरी पत्नी ने मुझे खींचा तथा किसी तरह से मुझे बचाया. गोलीबारी के बाद उक्त सभी अपराधी वहां से भाग निकले. पीड़ित परिवार के द्वारा बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती छानबीन शुरू कर दी है. घटना के बाद पूरे परिवार सहित गोस्वामी टोला में दहशत का माहौल है. परिजनों ने बताया कि जाते-जाते अपराधी यह धमकी देकर गये हैं कि वह रात में दुबारा आयेंगे व करण को जान से मार देंगे. घटना के बाद परिजनों ने सुरक्षा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
