कैंसर दवाओं व स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी खत्म करना ऐतिहासिक निर्णय : निखिल सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा और जन-हितैषी फैसला लिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 4, 2025 9:54 PM

जमुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा और जन-हितैषी फैसला लिया है. अब कैंसर सहित गंभीर बीमारियों की जीवन रक्षक दवाओं पर से जीएसटी पूरी तरह हटा दिया गया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर लगने वाला 18 प्रतिशत जीएसटी भी समाप्त कर दिया गया है. भाजपा जिला प्रवक्ता निखिल कुमार सिंह ने इसे ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि यह कदम सीधे तौर पर आम जनता को आर्थिक राहत देने वाला है. कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज में दवाओं पर टैक्स हटने से मरीजों और उनके परिजनों का बोझ कम होगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर टैक्स खत्म होने से प्रीमियम सस्ता होगा और अधिक लोग बीमा से जुड़ सकेंगे. इससे देश में स्वास्थ्य सुरक्षा कवरेज मजबूत होगा. निखिल सिंह ने कहा कि भाजपा हमेशा “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास ” के सिद्धांत पर काम करती है. केंद्र सरकार का यह निर्णय न केवल मरीजों के लिए बड़ी राहत है, बल्कि स्वस्थ और सुरक्षित भारत की दिशा में एक निर्णायक कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है