निजी विद्यालयों का भी शिक्षा में अहम योगदान- डीईओ
बड्स पैराडाइज स्कूल चकाई में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन जमुई के तत्वावधान में जिला शिक्षा पदाधिकारी का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया.
सरौन. बड्स पैराडाइज स्कूल चकाई में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन जमुई के तत्वावधान में जिला शिक्षा पदाधिकारी का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष प्रिंसिपल समीर कुमार दुबे व मंच संचालन शिक्षिका वंदना श्रीवास्तव ने की. जिले के सभी निजी स्कूलों के संचालकोंग्ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सभा को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी दया शंकर ने कहा कि शिक्षा के कड़ी में सरकारी विद्यालयों के साथ गैर सरकारी विद्यालयों का भी अहम भूमिका है. आप लोगों को कोई भी परेशानी विद्यालय संबंधित हो तो तुरंत हमसे संपर्क करें. मौके पर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण झा, शिक्षा सलाहक कंचन देवी, जमुई जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह,कार्यकारणी अध्यक्ष अमर सिंह,महासचिव डॉ अभिषेक कुमार भगत, कोषाध्यक्ष विजय प्रकाश पासवान, उपाध्यक्ष अमर साव, मीडिया प्रभारी विश्वास सिंह, दिवाकर सिंह, मनोहर सिंह, रजनीश कौशिक, अभिषेक सिंह, एस पिटर, खुर्शीद आलम, जितेन्द्र सिंह, पुरषोत्तम मंडल, न्यू संत जेवियर स्कूल घोरमो बटपार इचार्ज राकेश कुमार सहित जिले के सभी निजी विद्यालयों के संचालक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
