सोनो बाजार से जल जमाव की समस्या जल्द ही होगी दूर

निर्माणाधीन नाले की कार्य प्रगति का मंत्री सुमित सिंह ने किया निरीक्षण

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 23, 2025 10:53 PM

सोनो. सूबे के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह शनिवार को प्रखंड मुख्यालय सोनो के मुख्य बाजार पहुंचे. यहां दक्षिणी भाग में हो रहे बड़े नाला के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण से जुड़े कई आवश्यक निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान उन्होंने गुणवत्ता से समझौता न करने और तय समय सीमा में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि मुख्य बाजार से जल जमाव की समस्या को जल्द ही दूर कर दिया जाएगा. बाजार का गंदा पानी सड़क पर बहने से आम अवाम को बड़ी कठिनाई हो रही थी. अब इस नाले के तैयार हो जाने से लोगों को लंबे समय से हो रही जलजमाव की परेशानी से राहत मिलेगी. यह नाला लगभग 3200 फीट लंबा बनेगा. इसके बनने के बाद घरों से निकलने वाला गंदा पानी अब सड़कों पर नहीं फैलेगा, बल्कि सीधे नाले के माध्यम से बाहर निकल जायेगा. इससे बाजार क्षेत्र में न सिर्फ सफाई व्यवस्था बेहतर होगी बल्कि व्यापारियों और आम लोगों को भी सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील हूं. हर क्षेत्र में विकास मेरा कर्तव्य है. विकास योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए सिर्फ शिलान्यास व उसका उद्घाटन ही मेरी जिम्मेदारी नहीं है बल्कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन और निर्माण कार्य का निरीक्षण करना भी मेरा दायित्व है. उन्होंने दावा किया कि पिछले पांच वर्षों में सोनो-चकाई क्षेत्र में हज़ारों करोड़ की विकास योजनाएं धरातल पर उतारी गयी हैं. मेरा सपना है कि मेरा क्षेत्र विकास के मामले में पूरे सूबे में अव्वल हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है